6/3/07

माँ और बेटा


एक बार एक माँ और उसका बेटा जंगल मॆं से जा रहे थे | उनको रात होने से पहले पहले गाँव पहुचना था | अचानक बेटे के पैर मॆं मोच आ गयी | अब तो बेटे से चला ना जाता था | फिर भी शाम से पहले तो पहुंचना था | बेटा जवान था, बोला "माँ हम चलते रहेंगे, कहीँ रुकेंगे नही, हमको शाम से पहले गाँव पहुंचना है " | माँ ने कहा कि "बेटा तुझे इतनी परेशानी हो रही है चल्नेमैं , थोड़ी देर आराम कर लेते हैं , जब तुझको आराम आ जाएगा तब ही चलेंगे , वर्ना तुझको परेशानी मॆं देख कर मुझसे तो ना चला जाएगा" | बेटे ने पहले तो चलने कि कोशिश कि पर जब बिल्कुल नही चल पाया तो माँ कि बात मान कर बैठ गया | थोड़ी देर बाद उन्होने फिर चलाना शुरू किया | थोड़ी दूर चलाए ही थे कि बेटे के पैर मॆं फिर बहुत दर्द शुरू हो गया| माँ को देखा ना गया उसने फिर से बेटे को बैठा लिए और अपनी साडी के पल्लू को अपनी फूंक से गरम कर के बेटे के पैर को सेकने लगी | माँ धीरे धीरे अपनी फूंक से सदी के पल्लू को गरम करती फिर बेटे के पैर पर रखती , बेटे को आराम तो मिल रह था पर उसको गाँव अँधेरा होने से पहले पहुँचने कि जल्दी थी, इसीलिये वो झल्ला भी रहा था | गरमी कि वजह से उनको प्यास लगने लगी | माँ कि भी काफी उम्र थी और उसको भी काफी प्यास लग रही थी पर माँ ने एक भी बार अभी तक पानी के लिए कहा नही था क्यूंकि उसको मालूम था कि बेटे पानी नही ला पायेगा | तभी बेटे ने कहा कि "माँ बड़ी प्यास लगी है अगर थोडा पानी पी लूं तो चलाने लायक हो जाऊंगा अब दर्द भी थोडा कम हो रह है "| माँ ने फ़ौरन कहा "बेटा तू आराम कर मैं कहीँ से पानी लेके आती हूँ " | माँ ने खाली लोटा उठाया और चल दी | बेटे ने सोचा कि रोक लूँ पर ये सोच कर रूक गया कि अगर पानी पी लूँगा तो कम से कम चल तो पाऊंगा | करीब आधे घंटे बाद माँ आयी , उसके लोटे मैं पानी था, वो काफी थकी हुई थी , शायद काफी दूर पानी मिला था | बेटे ने पानी पिया और कहा "माँ अब चल सकता हूँ प्यास भी बुझ गयी है और दर्द भी कम हो गया है " | माँ काफी थकी हुई थी पर फिर भी चलने को तैयार हो गयी | उसको अभी भी बेटे के दर्द कि चिन्ता थी |
चलते चलते बेटे ने कहा "माँ अगर मैं धीरे चलता हूँ तो पैर पे ज्यादा दबाव पड़ता है और दर्द बढ़ता है, पर तेज़ चलते हुए अगर मोच वाले पैर पर कम दबाव डालता हूँ तो दर्द तो होता है पर बढ़ता नही जाता है । इसीलिये हमको तेज़ चलना चाहिऐ | माँ कि अब उम्र हो चलाई थी वो इतन अतेज़ नही चल सकती थी पर फिर भी बेटे के लिए वो चलने लगी पर कुछ कदम चलते ही वो हांफ गयी | बेटे ने देख कि माँ तेज़ नही चल पायेगी और वो अगर धीरे चलेगा तो चल नही पायेगा | और शाम से पहले गाँव पहुंचना जरुरी है | बेटा बोला "माँ मैं एक काम कर्ता हूँ मैं तेज़ चलता हूँ और आगे निकल जाता हूँ , कुछ दूर जाके मैं रूक कर तुम्हारा इंतज़ार करुंगा जब तुम आ जोगी तो फिर आगे चलूँगा और फिर कुछ दूर जाके तुम्हारा इंतज़ार करुंगा" | माँ को जंगल मैं अकेले चलने मैं ड़र तो था पर उसने कहा नही और बोला कि ठीक है | बेटा जल्दी जल्दी चलता हुआ आगे निकल गया | माँ पीछे धीरे धीरे चलती रही , कुछ दूर तो उसे बेटा दिखा फिर दिखना बंद हो गया | माँ ने मन ही मन भगवान् का नाम लेना शुरू कर दिया और धीरे धीरे चलती रही | माँ को चलाते चलते काफी देर होगयी पर उसको बेटा नही दिखा रस्ते मे कहीँ | माँ को ड़र सताने लगा कि कहीँ गलत रस्ते पे तो नही आ गयी, सामान भी सारा माँ के पास था क्यूंकि वो बेटे को चोट कि स्थिति मैं सामान नही उठाने देना चाहती थी | उधर बेटा चलते चलते काफी दूर निकल आया था वो जल्दी चलाने के चक्कर मैं माँ के बारे मे भूल ही गया और जब उसे याद आया तो वो लगभग गाँव के पास पहुच गया था | फिर वो वहीँ एक पत्थर पे बैठ गया और माँ का इंतज़ार करने लगा |काफी देर हो गयी पर माँ नही आयी |इधर माँ चलती जा रही थी धीरे धीरे | वो अपने को कोस रही थी कि क्यों तेज़ नही चल पायी और बेटे से अलग क्यों हूई | उधर बेटा अब झल्लाने लगा था कि इतने देर हो गयी भी तक माँ आयी क्यों नही,कहीँ गलत रस्ते पे तो नही चली गयी, अब मैं उठ के कहॉ वापस देखने जाऊं , इतनी मुश्किल से तो चल के यहाँ तक आया हूँ | एक - दो बार बेटे ने सोचा भी कि कहीँ कुछ अनिष्ट ना हुआ हो इसीलिये देख आता हूँ पर वो ये सोच के नही उठा कि "आज ही अनिष्ट क्यों होगा और मेरे साथ ही क्यों होगा , और अभी आती होगी माँ "|
काफी देर हो गयी और बेटा बैठे बैठे इंतज़ार कर्ता रहा | इस बीच उसने काफी बार जा के माँ कोदेखने का सोचा पर हर बार कुछ ना कुछ सोच के नही गया और वहीँ बैठा रहा |

तभी उसको माँ आती हुई दिखायी दी | माँ को भी जैसे ही बेटा दिखा उसकी जान मैं जान आयी , वो अभी तक ही धीरे धीरे चलते हुए भगवान् का नाम ले रही थी और बेटे के पैर के दर्द के बारे मे सोच रही थी | जैसे ही वो बेटे के पास पहुंची तो उसने पूछा "बेटे अब पैर का दर्द कैसा है बढ तो नही गया ?"| बेटे ने झल्लाते हुए जवाब दिया "माँ दर्द को छोडो तुम कहॉ रह गयी थी , कितना धीरे चलती हो, मैं तुमको देखने उल्टे रास्ते आने ही वाला था , चलो अब गाँव बिल्कुल पास ही है , अब बैठेंगे नही चलते हैं "|

No comments: